VDO: “मशान डबरा” में धरती, आकाश, पताल............


सीख कार्यक्रम के तहत कमार बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम 

 

नगरी।विश्वव्यापी कोरोना आपदा के तहत स्कूल कालेज लाॅकडाउन के मद्देनजर 13 मार्च से  बंद है। लगातार घर के अंदर होने से व्यक्तियो में कुंठा की स्थिति निर्मित हो गई है । विशेष कर के छोटे बच्चे जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलने में मन होता है किन्तु ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने से बाल मनोविज्ञान दृष्टि से कम उम्र के बच्चों को सीखने सीखाने से पढ़ाई से दूर रखने पर लर्निग लेवल कमजोर हो सकती है इन बातों को ध्याान में रखकर  यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में धमतरी जिले में गांव-गांव में मोहल्ले या किसी चौक चैराहे, सुरक्षित स्थानों पर  कक्षा पहली से पांचवी कक्षा में अध्ययन करने वाले 5 से 10 की संख्या में एकत्र कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, मास्क लगाकर या रूमाल को मास्क के रूप उपयोग करते हुए उसी गांव में ही निवास कर रहे रेडक्राॅस, युवोदय  वालेटियर, एनएसएस, शिक्षित युवक-युवती, आंगनबाडी कार्यकर्ता,  स्वसहायता समूह की बहनें, जनप्रतिनिधिगण के सहयोग से सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को विभिन्न गतिविधयों के माध्यम से उपलब्ध सहायक सामाग्री खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया भाषा, गणित, विज्ञान की मनोरंजक ढंग से बच्चों के हित में ध्यान रखते हुए बच्चों के लर्निग लेवल को बनाये रखने के लिए समुदाय के बच्चो को रोचक गतिविधियों से जोड़कर सीख कार्यक्रम संचालित कर रहें है 

 जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी के निर्देश पर  शुक्रवार को सहायक आयुक्त डॉ रेशमा खान,  रेडक्राॅस जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू, कौशल विकास विभाग डाॅ.शैलेन्द्र गुप्ता,खेल अधिकारी सुधा कुमार,  कमार बस्ती मशान डबरा पहुंच कर सीख कार्यक्रम का जायजा लिया।  नगरी वनांचल सांकरा संकुल अंतर्गत कमार बस्ती मशान डबरा में  बच्चों से रूबरू होते हुए यूनिसेफ द्वारा प्राप्त बौद्धिक एवं शारिरीक विकास खेल आकाश, पताल, धरती रोचक खेल के माध्यम से बच्चों में सीख कार्यक्रम में सीखने की उमंग व उत्साह देखने को मिली ।  वही दूसरी तरफ युवोदय रेडक्रास वालेाटियर्स गांव के शिक्षित युवक , ने बच्चों को सिखाने में उत्साह के साथ निःस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहें है,  विशेष रूप से  पालकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है कमार बस्ती मशान डबरा में रहने वाले कमार लोग निवासरत  है इनके लगभग 30 बच्चे सीख कार्यक्रम में  भाग ले रहे हैं।
कक्षा 1 से 5 वी तक  के सभी बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ फुर्ती के साथ सुनकर निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोतरी करने वाला खेल सीख प्रोग्राम को  मज़ेदार बनाने हेतु बच्चों के लिए ““आकाश ,धरती और पाताल””  रखा गया ।मसान डबरा में जिला स्तर के अधिकारी संकुल समन्वयक एस के ध्रुव, शिक्षक सीधेश्वर,  गोविंद साहू उपस्थित थे।सभीछात्र छात्राओ को जिला प्रशासन से कपड़े की मास्क निः शुल्क प्रदान किया गया है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने