आमदी के मोबाइल वर्ल्ड दुकान से लैपटॉप, मोबाइल सेट व अन्य सामान की चोरी मामले में 2 गिरफ्तार



  लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद


  धमतरी। नगर पंचायत आमदी वार्ड क्रमांक 4 निवासी भानु राम पटेल पिता परदेशी राम पटेल ने थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नगर पंचायत आमदी के रावनापारा में उसकी मोबाइल वर्ल्ड नाम से दुकान है, कि दिनांक 12-13 जुलाई की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर व अंदर घुसकर कैश काउंटर में रखे नकदी रकम ₹12000/-, पुराना डेल कंपनी का लैपटॉप माउस सहित, 5 नग एंड्राइड मोबाइल, 2 नग की-पैड मोबाइल, बैटरी चार्जर, यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ इयरफोन, तथा वॉच ब्रेसलेट जुमला कीमती करीबन ₹49000/- को चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी अर्जुनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टण्डन द्वारा थाना स्टाफ एवं साइबर तकनीकी सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पता तलाश की जा रही थी।

   इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही नागेंद्र साहू को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिस पर नागेंद्र साहू ने अपने साथी ईश्वर हिरवानी के साथ दिनांक 12/07 की रात्रि में आमदी स्थित मोबाइल वर्ल्ड दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कैश काउंटर से नगद ₹12000, लैपटॉप, ब्लूटूथ, चार्जर व ब्रेसलेट वॉच को चोरी करना व चोरी किए गए रुपए को आधा-आधा एवं सामान को आपस में बंटवारा करना तथा चोरी किए गए रकम को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी नागेंद्र साहू की निशानदेही पर उसके साथी ईश्वर हिरवानी के सकुनत में दबिश देकर पकड़कर दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गए माल बरामदगी की गई। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


      इस प्रकार थाना प्रभारी अर्जुनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक नरेश बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक दुलाल नाथ, कश्यप एवं साइबर तकनीकी सेल से प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह प्रहलाद बंछोर, आरक्षक कुलदीप सिंह, दीपक साहू, मुकेश मिश्रा शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने