Breaking:93 फ़ीसदी भरने के बाद गंगरेल बांध का 1 गेट खुला, डिस्चार्ज शुरू



भूपेंद्र साहू
धमतरी। गंगरेल बांध में लगातार आवक बने रहने से अब जल स्तर बढ़ता जा रहा है ।जिसे देखते हुए बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है ।गंगरेल बांध से नदी में कुल 3650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है ।जो आगे बढ़कर रुद्री से 4000 क्यूसेक डिस्चार्ज हो चुका है ।जल संसाधन विभाग के अधिकारी श्री नाग चौधरी ने बताया कि पेन स्टॉक से 1650 क्यूसेक और गेट नंबर 8 से 2000 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। सुबह आवक की स्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा ।इसी तरह रुद्री जल संसाधन विभाग के एसडीओ डीएस कुंजाम ने बताया कि 3650 की आवक के बाद रुद्री बराज से नदी में 4041 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है ।ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम को ही पुलिस विभाग को सूचना दे दी गई थी ताकि तटीय इलाकों में अलर्ट किया जा सके।

 गंगरेल बांध की वर्तमान स्थिति

 बांध लेवल 348.14 मीटर

 कुल 30.285 टीएमसी

 उपयोगी जल 25.254

 रात 9 बजे की स्थिति में 13066क्यूसेक

 इस तरह से 93.11% बांध भर चुका है ।

कल रविवार होने की स्थिति में बांध में सैलानियों की संख्या बढ़ सकती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने