जिला अस्पताल, सीएमओ ऑफिस, जनपद कार्यालय सहित अन्य जगहों से रिकॉर्ड 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए



भूपेंद्र साहू 
धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को रिकॉर्ड 79 कोरोना पॉजिटिव लोगो की पहचान की गई है। जिसमें अकेले कुरूद ब्लाक से 35 लोग मिले हैं ।।इस तरह से अब तक जिले में 984 मरीजों की पहचान हो चुकी है जिसमें शहर से 407 शामिल है। सीएमएचओ ऑफिस से 3 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद IDSPऑफिस को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिला अस्पताल में वार्ड बाय भी संक्रमित पाया गया।

धमतरी शहर से आज 22 संक्रमित मिले हैं। इसमें मराठा पारा 6, हाउसिंग बोर्ड 2, सोरीद से 2, बस्तर रोड से 1, रिसाई पारा से 1, सिविल लाइन से 1, सदर बाजार से 1, सीएमएचओ ऑफिस से 1, शिव चौक से 1, सुंदरगंज से 1, गुजराती कॉलोनी से 1, नवागांव से 1, लाल बगीचा से 1, महालक्ष्मी कॉलोनी से 1 एवं 1 अन्य जगह से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।


गुजरा ब्लॉक से 7 मरीज मिले हैं, जिसमें से रुद्री से 4, अवरी से 1, डोडकी से 1 ,झुरानवागांव से 1 संक्रमित की पहचान हुई है।

कुरूद ब्लाक में 35 संक्रमित मिले हैं। इसमें गातापार से 1,परखंदा से 1, पचरीपारा से 3, राखी से 1, कमरौद से 1, शंकर नगर से 1, बालाजी नगर से 1, सनसिटी से 1 ,गौठानपारा से 1, सिवनीकला से 1, भाटापारा से 2, मुरा से 1, करगा से 1, भठेली से 1, अवरी से 1, भखारा से 8 बाकी अन्य उमरदा ,कठौली जगह से हैं।

मगरलोड ब्लॉक से 4 संक्रमित मिले हैं,जिसमें बड़ीकरेली से 2 ,मगरलोड से 1, छिपली से 1मरीज शामिल है।


 नगरी ब्लॉक में 11 संक्रमित मिले है।इसमें नगरी नगर से 3 ,सेमरा से 2 , देवपुर से 1, छिपली से 1 ,आमगांव से 1 बाकी अन्य जगह से संक्रमित की पहचान हुई है।
जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 984 हो चुकी है। इसमें से एक्टिव केस की संख्या 547 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 51 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही 2 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है,अब तक कुल 420 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने