'नीट’ के परीक्षार्थियों के लिए की गई निःशुल्क बस की सुविधा

परीक्षा केन्द्रों के लिए धमतरी और कुरूद से सुबह छः बजे तथा मगरलोड एवं नगरी से सुबह पांच बजे बसें होंगी रवाना

धमतरी 11 सितंबर 2020।आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली ’नीट’ की परीक्षा में धमतरी जिले के लगभग 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई तक परीक्षार्थियों को ले जाने और लाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। 

जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू  से मिली जानकारी के मुताबिक बस रवाना होने के लिए नियत स्थान एवं समय सारिणी जारी की गई है। इसके तहत विकासखण्ड धमतरी के कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग और कुरूद के जनपद पंचायत परिसर से सुबह छः बजे तथा नगरी के जनपद पंचायत परिसर और मगरलोड के जनपद पंचायत परिसर से सुबह पांच बजे बसें रवाना होंगी।

बताया गया है कि परीक्षार्थी अपने खाने-पीने का सामान स्वयं लाएंगे, कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सोनेटाइजर साथ रखना होगा। परीक्षार्थी उपरोक्तानुसार निर्धारित स्थान/समय में विलंब से पहुंचेंगे, उसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने