गंगरेल बांध में लगातार आवक की वजह से छोड़ा जा रहा है पानी,सभी बांध लबालब



भूपेंद्र साहू 
धमतरी।जिले के अन्य क्षेत्रों में बारिश की वजह से गंगरेल बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है ।जिसकी वजह से रेडियल गेट, पेन स्टॉक के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है। जिसे आगे रुद्री बराज से नहर के माध्यम से डिस्चार्ज किया जा रहा है ।बांध 98 फ़ीसदी से ज्यादा भरा हुआ है।

 इस साल अच्छी बारिश से बांधों की स्थिति मजबूत है। जिले के सभी बांध 90 फ़ीसदी से अधिक भरे हुए हैं ।सबसे बड़ा बांध गंगरेल में आवक लगातार बनी हुई है ।मुरूमसिली, दुधावा से पानी छोड़े जाने के अलावा अन्य क्षेत्रों में बारिश की वजह से आवक बनी हुई है। रविवार सुबह 16000 क्यूसेक पानी की आवक थी जो शाम कर घटकर 11200 क्यूसेक हो गई।

बांध से नहर में 402,पेन स्टॉक के माध्यम से 1650 क्यूसेक और रेडियल गेट से 4565 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है ।348.70 मीटर के अनुपात में अभी बांध में 348.56 मीटर का लेवल है। बांध में पानी 31.682 टीएमसी है,बांध का उपयोग जल 26.412 है ।98.27% बांध भर चुका है ।पिछले वर्ष इसी दिन 65 फीसदी ही भरा हुआ था । अन्य बांधों की बात करें तो मुरूमसिल्ली 98.88 फीसदी,सोंढूर 83.40 फ़ीसदी और दुधावा 94 फ़ीसदी भरा हुआ है।


जल संसाधन विभाग ने बताया एसडीओ डीएस कुंजाम ने बताया कि बराज में पानी की आवक बनी हुई है मुख्य नहर से 6500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने