बुधवार को जिले में मिले 132 संक्रमित मरीज,2 की मौत, बड़ौदा बैंक के 4 कर्मचारी भी शामिल

 


धमतरी । अक्टूबर माह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ दिन कमी आई थी, लेकिन  बुधवार को जिले में रिकॉर्ड 132 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में आज 113 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। बुधवार को मिले संक्रमितों में से गुजरा ब्लॉक से 31, कुरूद ब्लाक से 35, नगरी से 28, धमतरी शहर से 30 और मगरलोड से 8 संक्रमित मिले है।जिले में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक सदरबाजार निवासी है और दूसरा ग्राम श्यामतराई के है। दोनों ही मृतक करोना और अन्य बीमारियों से ग्रसित थे,जिनका इलाज धमतरी कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा था। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 47 हो चुकी है।



धमतरी शहर से 30 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें गुजराती कॉलोनी से 3 , ऑफिसर कॉलोनी से 1, महालक्ष्मी कॉलोनी से 1 , जोधापुर वार्ड से 3, राधिका नगर से 1 , मैत्री विहार कॉलोनी से 1, हाटकेश्वर वार्ड से 2 , मराठापारा से 2 , मकेश्वर वार्ड से 2 , रिसाईपारा से 1, बनियापारा वार्ड से 1 , सिविल लाइन से 1, सोरिद वार्ड से 4 , बैंक ऑफ़ बड़ोदा से 4 व 3 अन्य जगह से संक्रमित मरीज मिले हैं।


गुजरा ब्लॉक से 31संक्रमित मरीज मिले है। इसमें देमार से 1 , रुद्री से 3, गुजरा से 1, बोरिदखुर्द से 1, श्यामतराई से 2, संबलपुर से 1, अर्जुनी से 1, लोहरसी से 8, सोरम से 1 मुजगहन से 3 , पीपरछेड़ी कंडेल से 6 , लिमतरा से 1, गोपालपुरी से 1, छाती से 1 , झिरिया से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं।



नगरी ब्लॉक से बुधवार को 28 संक्रमित मरीज मिले है। इसमें कुम्हड़ा से 1, घटुला से 3, नगरी वॉर्ड क्रमांक 1 से 4, वॉर्ड क्रमांक 3 से 1, हॉस्पिटल कॉलोनी से 1 , डोंगरडुला से 2, गट्टासिल्ली से 1, बेलरगॉव से 5, बनरौद से 1 व अन्य जगहों से संक्रमित मरीज मिले हैं। 


कुरूद ब्लाक से मुल्ले से 10,मुरा से 4, मडेली से 3,कुहकुहा से 4, संजय नगर कुरूद से तीन शंकर नगर एक सहित अन्य जगह शामिल है।

मगरलोड ब्लाक के भरदा से दो, करेली बड़ी से दो के अलावा मगरलोड,नवागांव, बेलौदी करेली छोटी से एक-एक मरीज मिले हैं।

जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 2941 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 578 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही 113 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 2316 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने