पाउच में पैक करके बेचा जा रहा था महुआ शराब,गए जेल

 


आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किए गए तीन मामले


धमतरी 28 अक्टूबर 2020।कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम पथर्रीडीह में बड़े पैमाने पर महुआ शराब के कारोबार की सूचना के आधार पर  बुधवार को दल द्वारा आबकारी एक्ट के तहत तीन मामले पंजीबद्ध किए गए हैं। ग्राम के धुरसिंग पिता रामजी कमार तथा पद्मनी पति उमेश नेताम द्वारा प्लास्टिक पाउच में पैक कर महुआ शराब बेचा जा रहा था। उनके आधिपत्य से कुल 23.100 लीटर महुआ शराब बरामद कर धारा 34 (1) (ख), 34 (2), 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। 

 


एक अन्य प्रकरण में घुराइन बाई पति अंजोर सिंह कमार से 02 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर उसके विरुद्ध धारा 34 (1)(ख) के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी  सी.एच. यदु, वृत्त प्रभारी अधिकारी  वैभव मित्तल सहित आबकारी स्टाफ मौजूद रहे।


        

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने