धमतरी। 2 नवंबर सोमवार को धमतरी जिले में 47 मरीजों की पहचान हुई है जिसमें सबसे अधिक कुरूद ब्लाक से 26 के अलावा गुजरा ब्लॉक से 7,नगरी ब्लाक से तीन, मगरलोड से एक और शहर से 10 मरीज पाए गए हैं। जिले में अब तक 4790 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से अभी 481 एक्टिव हैं। सोमवार को 100 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौटे।
धमतरी शहर में रिसाई पारा सुंदर गंज वार्ड घटकेसर रत्नाबांधा रामसागर पारा टीसीएस केंपस डाकबंगला वार्ड और सिविल लाइन से मरीज मिले हैं ।
धमतरी ग्रामीण गुजरा ब्लाक के अंतर्गत आमदी और रुद्री से 2-2 के अलावा परसुली, अर्जुनी, जीएडी कॉलोनी, कोलियरी से एक-एक मरीज मिले हैं।
नगरी ब्लाक में हिच्छापुर जामपानी और साकरा, मगरलोड ब्लाक में हसदा से मरीज मिले हैं।
कुरूद ब्लाक में सबसे अधिक मरीजों की पहचान हुई जिसमें भैंसमुंडी से 5,सिर्री से 4,गणेशपुर से 3 के अलावा कोसमर्रा, कुर्रा,खुसरेंगा, बिरेझर,सेमरा डी, बगौद, परसवानी, दरबा, सिवनी खुर्द, जी जामगांव,अटंग, कुरूद से एक-एक मरीज मिले हैं।
धमतरी के डीसीएच कोविड-19 अस्पताल में 15 और कुरूद के कोविड केयर में 6 मरीजों का इलाज जारी है बाकी मरीज होम आइसोलेशन पर है।
एक टिप्पणी भेजें