चाकू की नोक पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से लूट

  


भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलघट के पास की घटना


धमतरी। कोरोना संक्रमण काल में चाकू की नोक पर लूट की घटनाएं बढ़ी है। हालांकि पुलिस को इस मामले में कामयाबी भी मिली है आरोपी पकड़े जा रहे हैं ।ऐसी ही एक घटना भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलघट के पास घटी है ।जहां पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से चाकू की नोक पर लूट हुुुई है।


 ग्राम बोरिद थाना रानीतराई जिला दुर्ग निवासी यतीश कुमार बंछोर पिता छन्नूलाल ने थाना भखारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर सिलघट क्षेत्र विकास खंड कुरूद में पदस्थ हैं ।29 अक्टूबर को सप्ताहिक बैठक में शामिल होकर कुरूद से वापस सिलघट आ रहे थे। तभी शाम 7:30 से 8:00 के बीच सिलघट रोड में नाला के आगे 3 लोगों ने रोककर उनके चेहरे और सिर को गमछा से लपेट दिया और रोड पर लिटा कर चाकू टिका कर लूटपाट की ।पेंट की जेब से 4000रु निकाल लिए, मोटरसाइकिल की चाबी को फेंक दिया और जेब में रखे मोबाइल को निकालकर सिम फेंकने के बाद रख लिए। जिसकी रिपोर्ट 1 नवंबर को भखारा थाना में दर्ज कराई है ।यतीश कुमार की रिपोर्ट पर थाना  में अज्ञात के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने