यातायात पुलिस की मुस्तैदी व तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से तीन आरोपी चाकू लेकर घूमते रंगे हाथ पकड़ाये

 




  धमतरी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा शहर भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा ले रही थी। साथ ही मकई चौक में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी  सत्यकला रामटेके एवं अन्य स्टाफ को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी। 



      उसी दौरान रात्रि करीबन 9:30 बजे एक मोटरसाइकिल में तीन लड़के मकई चौक में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए आये, जिन्हें ड्यूटीरत यातायात जवान द्वारा रोकने पर गोल बाजार की ओर भागने लगे, जिस पर यातायात प्रभारी द्वारा गोल बाजार में तैनात यातायात जवानों को उक्त मोटरसाइकिल को रोकने व चेक करने निर्देशित किया गया। जिस पर गोल बाजार में तैनात आरक्षक भगवानी राम साहू एवं चंद्रभूषण राजपूत ने तत्परता से मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया। मोटरसाइकिल चालक शराब सेवन किया हुआ था तथा उनके पास अवैध रूप से बटंची चाकू रखना पाया गया जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली को सुपुर्द किया गया है। 



पकड़े गए तीनों लड़कों  कलेश्वर रजक पिता सुभाष रजक उम्र 18 वर्ष  रामसागर पारा, जय यादव पिता उलवंत यादव उम्र 18 वर्ष  बजरंग चौक और ईश्वर यादव पिता स्व चंपू यादव उम्र 18 वर्ष साकिन बजरंग चौक धमतरी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने