निषाद समाज के दिवाली मिलन समारोह में विभिन्न विषयों पर चर्चा

 



धमतरी।रविवार को जिला निषाद समाज का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन धमतरी जिला निषाद समाज दानीटोला छात्रावास भवन में रखा गया था।जिसमें चारों ब्लाक नगरी, कुरूद,मगरलोड, धमतरी निषाद समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।जिसमें उपस्थित  तिलक निषाद प्रांतीय सचिव, चन्दूलाल निषाद जिला अध्यक्ष, सुनील निषाद जिला सचिव, खुमान सिंह निषाद जिला कोषाध्यक्ष,  हरक राम निषाद जिला उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार निषाद जिला मिडिया प्रभारी, संत्री बाई निषाद जिला महिला अध्यक्ष, भोला राम निषाद जिला संरक्षक, सोहन लाल निषाद, मेखूराम निषाद, भरत लाल निषाद, शंभू राम निषाद, ललित कुमार निषाद, फगनू राम निषाद,  दुलेश्वर निषाद,  चन्द्र कुमार निषाद, धनुष निषाद, तिरथ राम निषाद, राधे श्याम निषाद, शंभू निषाद उपस्थित थे।कार्यक्रम में समाज और समाज के हित एवं विकास के लिए विभिन्न विषय पर चर्चा की गई।

 युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक तय करने के लिए आगामी पाली परिक्षेत्र की बैठक जिला स्तरीय दिनांक 29/11 दिन रविवार को रखा गया है।

रोजगार उन्मुलक एवं समाज के बेरोजगार युवक युवतियों को कैसे रोजगार का मुहैय्या कराया जाए,समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने की बात कही गई।



बैठक समापन की घोषणा करते हुए उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी, जिला, क्षेत्रीय एवं ग्रामीण पदाधिकारियों का आभार व्यक्त आदरणीय  तामेश्वर निषाद  द्वारा किया गया। मंच संचालन सुनील निषाद ने किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने