सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर चलाया गया अभियान

 

 अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर की गई कार्यवाही 



  भूपेंद्र साहू

 धमतरी।प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली गई, जिसमें समय-समय पर मिलने वाले दिशा निर्देश के साथ-साथ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।


       उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा जिले में हो रही घटनाओं के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश पर सतत निगाह रखने एवं चाकूबाजों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी की उपस्थिति में पैदल पेट्रोलिंग व वाहन पेट्रोलिंग किए जाने तथा किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। साथ ही अलग-अलग स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के लिए पॉइंट निर्धारित कर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर अपराधों पर अंकुश लगाने हिदायत दी गई।



     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही भी की गई। साथ ही सुनसान क्षेत्रों में एकत्रित लोगों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की फिजिकल चेकिंग भी की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक  सारिका वैद्य, थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी, निरीक्षक मथुरा सिंह एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा शहर में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए अलग-अलग स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग किया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने