कुरूद मे एतिहासिक बालक स्कूल को बंद करने के विरोध मे जनजागरण पर्चा वितरण कर हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ

 

मुकेश कश्यप

कुरुद। भारत रत्न अटल बिहारी वायपेयी की जयंती के अवसर पर कुरूद मे जनजागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ। 65 वर्षो से संचालित सर्व-सुविधा युक्त एतिहासिक शासकीय बालक स्कूल को कांग्रेस सरकार द्वारा बंद करने का आदेश आया है।इस आदेश के विरोध मे भाजपा कुरूद द्वारा पहले दिन पुराना बाज़ार चौक से लेकर कारगिल चौक कुरूद के व्यापारिक प्रतिष्ठानों, विशिष्ट व्यक्तियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षर कराकर पर्चा वितरण कर जनजागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसमे पहले दिन लगभग 300 से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर कर सरकार के आदेश के विरूद्ध अपना समर्थन दिये है । 


इस अवसर पर जन जागरूकता-हस्ताक्षर अभियान के संयोजक एवं नगर पंचायत कुरूद नेताप्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर , भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वय ज्योति चन्द्राकर , गौकरण साहु , जिला मंत्री रामस्वरूप साहु , पूर्व जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा साहु , भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर , पुस्पेन्द्र साहु , आनंद यदु , रामगोपाल देवांगन , मंडल कोषाध्यक्ष आदर्श चन्द्राकर  सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा , विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू , कुरूद सोसायटी पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर चन्द्राकर , पूर्व पार्षद मिथलेश बैस , रमेशर ध्रुव , विनोद चन्द्राकर , भारत भूषण पंचायन , 

 


जनपद सदस्य लोकेश साहु , थानू साहु , सुनिल गायकवाड , दुलेश्वर ध्रुव , भाजपा नगर प्रभारी भोजराज चन्द्राकर , आईंटी सेल प्रभारी कमलेश चन्द्राकर , महिला मोर्चा के सदस्य भूमिका सिन्हा , पुजा साहु , सुनिता साहु , युवा मोर्चा के सदस्यसत्यम चन्द्राकर , सत्यप्रकाश सिन्हा , जीवन साहु , विक्रम बंजारे , राहुल , सोमप्रकाश , नवनीत शर्मा , केशव चन्द्राकर , किसान मोर्चा के सदस्य डीहू साहु , संजू चन्द्राकर , टिकेश्वर चन्द्राकर , फलेन्द्र ध्रुव , प्रकाश चन्द्राकर,राधे ध्रुवंशी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता जनजागरूकता रैली मे सम्मिलित होकर अभियान का आग़ाज किये।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने