छग गुजराती समाज की पहल: अयोध्या में सर्व धर्म भवन के लिए रखा प्रस्ताव

 


 राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ राजभवन में की मुलाकात


धमतरी | सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तरप्रदेश की राज्यपाल  आनंदी बेन पटेल से लखनऊ राजभवन में सौजन्य मुलाकात कर पावन नगरी अयोध्या में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा स्वस्फूर्त सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण के लिए  2 एकड़ भूमि की मांग कर सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की । सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के संरक्षक एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, संरक्षक रजनी भाई दवे , सदस्य प्रफुल्ल दीक्षित, तुषार शाह ने राज्यपाल से मुलाकात की |


समाज के प्रतिनिधि मंडल ने श्रीराम जी की जन्मभूमि पवित्र अयोध्या नगरी में श्रीराम जी के भव्य एवं विशालकाय मंदिर निर्माण के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को स्मृति स्वरूप राम दरबार भेंट किया। गुजराती समाज के संरक्षक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रमेश मोदी ने कहा कि अयोध्या में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सर्वधर्म उपयोगार्थ गुजराती समाज भवन निर्माण का प्रस्ताव सराहनीय है। इस भवन के निर्माण से देश-विदेश से अयोध्या आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। इस प्रस्ताव के लिए मैं समाज के सभी पदाधिकारियों एवं नागरिकों को बधाई देता हूँ। 


पूर्व विधायक एवं संरक्षक देवजी भाई पटेल ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण का गौरवशाली क्षण हम सभी के लिए स्मरणीय है। एक लंबे अंतराल और संघर्ष के बाद यह क्षण हम सभी को प्राप्त हुआ है। मंदिर निर्माण के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सभी देशवासियों को बधाई देता हूँ। सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा पवित्र श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में सर्वधर्म उपयोगार्थ अर्थात सभी धर्मों, जातियों एवं वर्गों के उपयोग के लिए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा भवन निर्माण करने का निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है।


राज्यपाल से अयोध्या में सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण के लिए 2 एकड़ भूमि प्रदान करने के लिए विनम्र आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि भवन निर्माण होने से विभिन्न राज्यों व विदेशों से भगवान श्रीराम जी के दर्शन करने के लिए आए हुए श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए उचित स्थान के साथ-साथ बेहतरीन वातावरण व सुव्यवस्थित व्यवस्था प्राप्त होगा। भूमि में निर्मित होने वाले इस भवन में सर्वसुविधायुक्त कमरे, हाल, किचन, पार्किंग सहित अन्य आवश्यक निर्माण की परिकल्पना है। समाज द्वारा भवन निर्माण करने का उद्देश्य श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और अधिक से अधिक श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का दर्शन करने अयोध्या पधारे | 


सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा लिए गए इस निर्णय की सभी सामाजिक भाई-बहने मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे है साथ ही अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की बात कह रहे है। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए बिपिन पटेल, अरविंद भानुशाली, हिम्मत पटेल, महेंद्र राजपुरिया, भावना टॉक, राजगोपाल कोठारी, प्रफुल्ल गंभीर, कमलेश मोदी, तुषार शाह,  ज्योति दवे सहित सर्व गुजराती समाज के प्रत्येक नागरिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे हैं |



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने