धमतरी। शुक्रवार की शाम आमापारा रुई गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शहर के आमापारा वार्ड में मोहम्मद अजीम हुसैन का रूई गोदाम है।जिसमें अचानक आग लग गई।वही आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई।घटना की सुचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गोदाम के मालिक अजीम हुसैन ने बताया की शाॅर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लगी। इस आगजनी में उनको करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है।
आग बुझाने में फायर मैन शितेश पवार ,अभिनव तिवारी , नोहरलाल ,अरुण यादवचालक जितेश साहू शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें