महंगी बाइक के शौक ने पहुंचाया जेल,चोरी की मोटरसाइकिल जब्त

 


 सायबर सेल एवं थाना कुरूद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 


  धमतरी। शिव प्रसाद सिन्हा पिता निवासी सांधा चौक कुरूद जिला धमतरी ने थाना कुरूद में 5 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अक्टूबर 20 को रात्रि करीबन 11:30 बजे यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एल वाय 0369 को अपने घर के सामने खड़ी किया था, दूसरे दिन सुबह करीबन 6:00 बजे उठकर देखा तो मोटरसाइकिल कहीं दिखाई नहीं दी। जिसका आसपास काफी पता तलाश किया, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला।चोरी की रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।एसपी बीपी राजभानु के निर्देशन,         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद सारिका वैद्य के पर्यवेक्षण में साइबर सेल एवं थाना कुरूद की संयुक्त टीम गठित कर चोरी गई मोटर साइकिल एवं अज्ञात आरोपी का त्वरित पतासाजी करने निर्देशित किया गया। 

  साइबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छाती के शराब भट्टी के पास एक लड़का चोरी की यामहा मोटरसाइकिल से घूम रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार साइबर प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध लड़के को पकड़ा। उसका नाम पता पूछकर उसके द्वारा उपयोग की जा रही यामाहा मोटरसाइकिल एवं उसके दस्तावेज के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कौशल सिन्हा निवासी बठेना शीतला पारा धमतरी बताया, यामाहा मोटरसाइकिल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 2-3 माह पूर्व सांधा चौक कुरुद से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। मौके पर कुरूद पुलिस टीम के द्वारा आरोपी कौशल सिन्हा के कब्जे से यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एल वाय 0369 कीमती करीबन ₹30000 को गवाहों के समक्ष बरामद कर तथा आरोपी कौशल सिन्हा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। यह तो सिर्फ एक मोटरसाइकिल चोरी की कार्रवाई है। धमतरी की जनता ऐसे सभी बाइक चोरियों पर कार्यवाही चाहती है ताकि सभी को उनकी बाइक मिल सके।

  कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, सितलेश पटेल, झमेल सिंह एवं थाना कुरूद से सहायक उपनिरीक्षक सिन्हा, आरक्षक गोपाल चंद्राकर व श्रीराम शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने