पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने तीन कृषि बिल कानून लाया गया : अरविंद दोशी

 


ब्लाक कांग्रेस कमेटी की प्रेस कांफ्रेंस

पवन निषाद

मगरलोड ( धमतरी)।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी मगरलोड द्वारा बुधवार को पेंशनर्स भवन मगरलोड में  प्रेस वार्ता आयोजित की गई।जहाँ केन्द्र के मोदी सरकार द्वारा लाये जा रहे तीनों कृषि कानून अधिनियम के विषय मे चर्चा कर जानकारी दी  गई। 

ब्लाक प्रभारी पर्यवेक्षक अरविंद दोशी ने कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए तीन कृषि बिल कानून  लाया जा रहा है। संसद के दोनों सदनों में बिना चर्चा करें कृषि बिल नियम लागू किया गया है।बिल किसानों के हित में नहीं है।जिसके विरोध में 77 दिनों से देशभर के किसान आंदोलन कर रहे है। 

राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि मोदी सरकार ने  कोरोना काल मे तीन काले कृषि बिल संसद में लागू कर दिया गया। बिल पर किसान के बड़े संगठनों से बात करना उचित नहीं समझा।ये पूरा किसान विरोधी बिल है। 26 जनवरी के दिन कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर किसानों पर कितनी बेहरमी से पिटाई की गई।केंद्र सरकार ब्रिटिश शासन काल से ज्यादा प्रताड़ित कर रही है। किसान अपनी हक की लड़ाई लड़ रही है।छतीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के हित में काम कर रही है। अन्नदाताओं की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है। 


इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीहू राम साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय,जिला पंचायत सदस्य कांति कंवर,कुसुमलता साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू,जनपद विधायक प्रतिनिधि रवि निर्वाण,जनपद सभापति डॉ गिरीश साहू,सर्वेश बाफना,डॉ हरिविनायक सिन्हा,बुलेश्वर साहू,पोखन कंवर,हेमंत देवांगन,डाकवर साहू,चंदन बाफना,पप्पू देवांगन, बालगोविंद साहू,बंटी नाग,आदित्य ठाकुर, पार्षद देवेन्द्र साहू,कमलेश कुमार बंजारे,एल्डरमैन लीलाराम साहू,हीरालाल साहू,ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू,रूखमणी सिन्हा,कांति दाऊ,युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिलीप सोनी,राजा गंजीर,लेखराम साहू,मोहन चक्रधारी,पुरुषोत्तम सिन्हा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने