स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का सम्मान

 



धमतरी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत वृहद आईईसी गतिविधियों का आयोजन ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था, जिसका परिणाम आ चुका है। विजयी प्रतिभागियों एवं संस्थाओं का नाम जारी कर दिया गया है। निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा ने धमतरी नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर वन बनाने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता में  अधिक से अधिक हिस्सा लेने की अपील की थी। निगम क्षेत्र के नागरिकों एवं संस्थाओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में ड्राइंग, क्विज, स्वच्छता चैम्पियन, स्वच्छ संस्थान जैसे विषयों पर आधारित फोटो एवं विडियों अपलोड किया गया था। विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

पुरस्कार वितरण समारोह नगर निगम महापौर विजय देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, निगम सभापति अनुराग मसीह,  आयुक्त आशीष टिकरिहा, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार उपस्थित रहे। 

महापौर विजय देवांगन अपने उद्बोधन में कहा कि 'सुंदर स्वच्छ हो शहर अपना करे बापू का सपना पूरा' प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता को आगे बढ़ाना है। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। धमतरी नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में अपने कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इसमें हमारे सफाई दीदीयो एवं सफाई कर्मियों निगम के कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है यह सब आप सभी के कड़ी मेहनत से सम्भव हो पाया है ।महापौर ने कहा आपके सहयोग से ही हम अपने शहर को स्वच्छ बनाएंगे व ओवर आल कैटेगरी में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।कोरोना संक्रमण के समय धमतरी के डीसीएच हॉस्पिटल को शासन द्वारा करोना संक्रमण के इलाज के लिए सेंटर बनाया गया था। इसके लिए अस्पताल के संचालक डॉ संदीप पाटौंदा सहित समस्त डीसीएच अस्पताल प्रबंधन बधाई के पात्र है।


सभा को शरद लोहाना, निगम अनुराग मसीह, आशीष टिकरिहा,  मोहन लालवानी ने भी संबोधित किया ।मंच संचालन सतीश चंद्र त्रिपाठी ने किया। आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन प्रतिवर्ष किए जाते रहे है, परंतु कोरोना कॉल को देखते हुए इस वर्ष विभिन्न तरह के आयोजनों को राज्य शहरी विकास अभिकरण ने ऑनलाइन कराने के निर्देश जारी किए गए थे। ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति श्रेष्ठ कार्य करने वाले, स्वच्छ संस्थान, स्वच्छता एवं कोविड 19 से संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों/ एनजीओ/ उद्यमी, अपने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए उठाए गए कदम से आए बदलाव की कहानी जैसे विषयों पर आधारित फोटो एवं शब्दों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था। जिस पर निगम क्षेत्र के लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विजयी प्रतिभागी के रूप में नामांकित हुए हैं।

स्वच्छता चैंपियन पुरुष ओमकार निर्मलकर,सुभाष साहू,जगनन्दन राजपूत,वीरेंद्र कुमार साहू,ओमकार निषाद। महिला में पवित्रा यादव,सुमित्रा विश्वकर्मा,जितेश्वरी साहू,संतरा दीप,सविता गायकवाड़।संगवारी नाचा प्रतियोगिता में रंजिता पटवा,वारुणी परिहार,पूर्णिमा वर्मा,रैना सिंदूर,पिंकी यादव,गीतांजलि बंजारे ड्राइंग प्रितयोगिता में ऋचा दुबे, दुर्गा जगताप,लावण्या गुप्ता,सीमा ध्रुव,दुर्गेश यादव,तृषा साहू। स्वछतम स्टार्टअप में अंश सेल्फ हेल्प ग्रुप धमतरी, सचिन दुकरे।

स्वच्छतम NGos में हमदर्द रक्तदान ग्रुप धमतरी, हेली संग सेल्फ हेल्प ग्रुप धमतरी।स्वछतम उद्योग मेंसोनल ब्यूटी पार्लर, राजपूत फिटनेस,स्वच्छतम धार्मिक संस्था में माँ विध्यवासिनी मंदिर एवम मेनोनाइट चर्च,सुन्दरगंज,स्वच्छ होटल में जगदीश होटल,रूट 30 कैफ़े,स्वच्छ स्कूल में विद्याकुंज मेमोरियल,केंद्रीय विद्यालय,स्वच्छ मोहल्ला में अमलतासपूरम कॉलोनी,महालक्ष्मी अपार्टमेंट,स्वच्छ बाजार में गोलबाजार,इतवारी बाजार,स्वच्छ शासकीय कार्यालय में पोस्ट आफिस,इंडस्ट्रियल वार्ड धमतरी,सिटी कोतवाली धमतरी,स्वच्छ हॉस्पिटल में क्रिस्चियन हॉस्पिटल एवम उपाध्याय नर्सिंग होम,बेस्ट ARI संजय गुप्ता,पवन देवांगन, मो इशहाक खान,बेस्ट एसएलआर सेन्टर नवागॉव सोरिद पोस्टऑफिस, बेस्ट सुपरवाइजर धनेश सिन्हा, सखिल अहमद,खिलावन रजक,बेस्ट एसएलआर सुपरवाइजर पूर्णिमा वर्मा,रोशनी नायर,भर्ती साहूबेस्ट ड्राइवर जीवराखन सिन्हा, चतुर साहू रहे।



कार्यक्रम में  केंद्र कुमार पेंदरिया चोवाराम वर्मा कमलेश सोनकर राजेश ठाकुर राजेश पांडे अवैश हाशमी,  दीपक सोनकर सोमेश मेश्राम सविता कवंर ,ममता शर्मा, नीलू पवार,लखन पटेल विक्रांत शर्मा, गौरीशंकर पांडेय रवि सिन्हा योगेश निषाद निखिल चंद्राकर शशांक मिश्रा,देवेश चंदेल एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने