सीपीएल (छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग) के लिए धमतरी जिले से 30 खिलाड़ियों का चयन

 

 धमतरी। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सीपीएल के लिए ट्रायल प्रक्रिया पूरी हो गई, जिसमे पूर्व में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, उनके बीच रुद्री जल संसाधन विभाग के मैदान में 20-20 ओवर का एक मैच कराकर, खिलाड़ियों की फिटनेस और खेल तकनीक को देखा गया। आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके जिले का नाम रोशन करने हेतु अग्रिम बधाई दी गई।

   कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष  शरद लोहाना ने अपने आशीर्वचन में खिलाड़ियों को कहा कि वे लगातार मेहनत करते रहे, हमेशा जीत का लक्ष्य लेकर ही मैदान में उतरे, और जीत को निश्चय करके ही वापस आए। किन्तु कभी हार मिले तो उसे स्वीकार करे और मुस्कुराएं, इसलिए कि आपकी हार से सामने वाले की जीत हुई है।

महापौर विजय देवांगन  ने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है कभी हार, तो कभी जीत लगी रहती है।  लेकिन खेल में सबसे जरूरी है अनुशासन और खेल भावना, सच्चा खिलाड़ी वहीं है जो इन दोनों का अनुसरण करे।

चयनित खिलाड़ियों में-

जय सोनी, आर्यन साहू, समर्थ मूलवानी, सद्दाम रजा, युवराज साहू, मोहन साहू, वेदांत दीक्षित, हर्सित गोयल, नवदीप समाले, नमन जैन, खेमराज देवांगन, सजल शर्मा, अरव शर्मा, प्रथम बजाज, अर्हम लुंकड, पंकज यादव, टेकराम देवांगन, ओजस, राहुल कुमार है।चयनकर्ता जेपी देव, ललित कुमार, प्रदीप सिन्हा, सद्दाम रज़ा, रहे।

    कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, पार्षद सूरज गहरवाल, गौरीशंकर पांडे, अम्बर चंद्राकर, श्रीकांत तिवारी, संकेत गुप्ता भागवत साहू, राजेंद्र यादव, आकाश यादव एवं जिला कांग्रेस  कमेटी खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तरुण राय उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने