ग्राम अटंग मड़ई में छत्तीसगढ़ी लोकरंग अर्जुन्दा की हुई मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुति




मुकेश कश्यप

कुरुद। ग्राम अटंग में युवा सँघर्ष समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा मंडई  का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माता-निर्देशक मोहन सुंदरानी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणजनों को मड़ई मेले की हार्दिक बधाई देते हुए इसे समरसता और लोकपरम्परा का उत्सव बताया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठजनों ने उनका सम्मान किया।

इसी तरह रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार दीपक चन्द्राकर लोकरंग अर्जुन्दा की मनभावन प्रस्तुति हुई। उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक पारंपरिक प्रस्तुति करके ग्रामीण जनों और क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि  मोहन सुन्दरानी, विशेष अतिथि गोल्डन साहू , अध्यक्षता  महेश्वरी रोशन चन्द्राकर ,सरपंच प्रतिनिधि रोशन चन्द्राकर, रूद्रनाथ साहू,   भागवत साहू, द्वारिका प्रसाद, कुलेश्वर प्रसाद साहू, धुषण साहू, राजेश कुमार, भोजप्रताप साहू,  ओमप्रकाश चन्द्राकर, मोहित साहू, खोमेश, गुलशन, भूपेंद्र साहू, तेजेंद्र साहू, उमेंद्र साहू, छविलाल साहू,  संतवन साहू, कमलेश चंद्राकर, उपेंद्र विश्वकर्मा, नेहरू राम साहू, राजकुमार चंद्राकर, वेद प्रकाश साहू, नेतराम जी सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने