मेघा में राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

 



मगरलोड। जीनियस युवा सामाजिक संगठन मेघा के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 7 फरवरी रविवार को  किया गया था। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सरपंच शंकर साहू रहे ।  विशिष्ट अतिथि में एचडी साहू ,रुपेश शर्मा , पूरन साहू ,पीलूराम ,रमेश साहू,श्यामलाल निषाद, राधेश्याम साहू व  ग्रामीण जन उपस्थित थे।संगठन के दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में राजनाँदगाँव, रायपुर सहित धमतरी जिले के 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रजनीकाँत बख्शी राजनाँदगाँव रहे । जिनको 4,004रु प्रतीक चिन्ह, द्वितीय स्थान खिमेश देवाँगन डोगरगाँव2,002रु.,तृतीय स्थान पर माधव प्रसाद डोगरगाँव 1,001 रु व प्रतीक चिन्ह,रोमांचक मुकाबले के विजेता गौरव पृथ्यानी रायपुर को 301रु.,जीत से एककदम दूर रहने वाले प्रतिभागी लव-कुश परेवाडीह को  201रु दिए गए। 

कु. ईच्छा साहू 11वर्षीय बालिका प्रतिभागी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में 401रु.की राशि प्रदान की गयी।पुरस्कार वितरण के पूर्व भगवान श्री रामचंद्र  की महाआरती की गयी। संगठन के समर्पित सदस्य स्व. रोशन लाल को  दो मिनट का मौन श्रंद्धांजलि दी गई।


कार्यक्रम में खिलेन्द्र कुमार,चंद्रशेखर विश्वकर्मा, रुद्रप्रताप, मिथलेश साहू, हिमांशु साहू, करण सोनी, खूबचंद साहू, शुभम शर्मा, साहिल शर्मा, वैभव विक्रांत शर्मा, प्रवेश शर्मा,शशांक कँसारी के साथ अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने