सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से लगाए गए बैनर-पोस्टर्स को हटवाने के निर्देश

 

 ब्लैक स्पाॅट में साइन बोर्ड लगवाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

धमतरी 09 फरवरी 2021। कलेक्टर  जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। समय-सीमा बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से लगाए गए बैनर-पोस्टर्स को हटवाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए, साथ ही दुर्घटनाजन्य क्षेत्र (ब्लैक स्पाॅट) को सुधारकर वहां पर्याप्त संकेतक व साइन बोर्ड लगाने तथा कम ऊंचाई के गति अवरोधक स्थापित करने के लिए लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी को निर्देशित किया। 

 


इसके अलावा सड़क किनारे के ढाबों में दबिश देकर अवैध मदिरा विक्रय करने, अहाता उपलब्ध कराने तथा भण्डारण करने वाले संचालकों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को दिए।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी  गौरव साहू ने बताया कि जिले में जनवरी 2019 से दिसम्बर 2019 तक 317 सड़क दुर्घटना घटित हुई जिनमंे 131 की मृत्यु हुई तथा 336 व्यक्ति घायल हुए। इसी तरह जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक कुल 309 सड़क हादसे हुए जिनमें 145 की मृत्यु हो गई और 301 व्यक्ति घायल हुए। 

 


उन्होंने वाहन चेकिंग एवं कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी-2020 से जनवरी-2021 तक कुल 657 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा उनसे 25 लाख छह हजार रूपए वसूले गए। इसमें ओवरलोड मालयान, ओवर हाइट एवं ओवर लेंथ, बिना परमिट वाहन चालन, वाहनों से उत्सर्जित प्रदूषण, नियम विरूद्ध हाॅर्न, वाहनों के रिफ्लेक्टर के विरूद्ध, बिना फिटनेस, बिना तालपत्री वाले झुके हुए वाहन, विपरीत दिशा में चलाए गए वाहन, बिना लायसेंस सहित विविध यातायात अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई शामिल है। बैठक में अपर कलेक्टर  दिलीप अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने