रामायण सम्पूर्ण मानव जीवन के लिए आदर्शो से परिपूर्ण-रंजना साहू

 



धमतरी।ग्राम जुनवानी में रामचरितमानस गायन वादन एवं व्याख्यान सम्मेलन में भगवान श्री राम प्रभु के गुणों का श्रवण करने पहुंची विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र का जीवन संपूर्ण मानव समाज के लिए त्याग तपस्या और बलिदान की श्रेष्ठता को दर्शाता है जिस प्रकार से भगवान श्री रामचंद्र  ने समाज के सभी वर्गों सभी को सम्मान व इज्जत देते हुए राम राज्य की स्थापना की।

  भाई भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न ने श्री राम का शत् प्रतिशत सहयोग किया, उसी तरीके से आज हम सब मानव समाज को एकजुटता से गांव के विकास, समाज के विकास, अंतिम व्यक्ति के विकास के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिससे हर तबके के लोगों का विकास हो सके।रामचरितमानस आयोजन के लिए सभी ग्राम वासियों व ग्राम विकास समितियों का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया। 

 जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, जिलापंचायत सदस्य दमयंतीन साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, पूर्वसरपंच राकेश साहू, सरपंचरितेश नागरची, उपसरपंच चौथराम साहू, ईशु राम साहू,सुमरन साहू, लक्ष्मण सोनवानी, राजेन्द्र साहू, शत्रुहन साहू,बेनू राम साहू, कुलेश्वर साहू, ज्ञानी राम साहू, महेंद्र कुमार साहू, गंगू राम यादव, श्याम लाल साहू मनीष कुमार साहू एवं पंचगन एवं ग्राम विकास समिति सदस्य गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने