एनएच गोयल रायपुर व नागपुर की टीमो ने मारी बाजी,अगले दौर में बनाई जगह

 



मुकेश कश्यप

कुरुद।खेल मेला मैदान कुरुद में चल रहे मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन आज रोमांच अपने चरम सीमा पर था।दिन का पहला मैच एनएच गोयल रायपुर और सिमगा के बीच हुआ।टॉस एनएच गोयल रायपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए विरोधी टीम को 204 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में सिमगा की टीम 51 रनों पर ही ढेर हो गयी।इस तरह 153 रनों से रायपुर की टीम विजयी रही।रायपुर की ओर से सर्वाधिक  वेदव्यास साहू ने 72 रनों की शानदार पारी खेली व  मैन आफ द मैच बने।

अगला मैच रियाज एकेडमी रायपुर व नागपुर के बीच हुआ।रियाज एकेडमी रायपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । नागपुर की टीम ने 184 रन बनाए ,जवाब में रियाज एकेडमी रायपुर 155 रनों पर ही सिमट गई।नागपुर की ओर से अनिकेत रोकड़े ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया।इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन आफ द मैच दिया गया।

सोमवार को खडकपुर व नागपुर की टीमें आमने-सामने होंगी

रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दर्शकों की भीड़ अच्छी खासी देखी गयी।दिन के दोनो मैच काफी रोचक रहे,रोमांच अपनी चरम सीमा पर था।आज के मैचों में अंपायर की भूमिका में हरीश देवांगन ,नवदीप दास रहे ,स्कोरर गोल्डी बजाज व हनी साहू ,कमेंटटर के रुप में संजय ध्रुव ,पुष्कर गोस्वामी व महेंद्र साहू रहे।

इसी तरह इस आयोजन को सफल बनाने में प्रतिदिन आयोजन समिति के सदस्यों सूर्या चन्द्राकर, अमित निषाद, मुकेश सिन्हा, डुमेश साहू,उमेश साहू, महेंद्र साहू, तेजेंद्र निर्मलकर, योगेश चंद्राकर, मंगल चंद्राकर, तुकेश साहू, विक्रांत ठाकुर, राजा ढीमर, राहुल देवांगन, राजू देवांगन, टेमन साहू, टेकराम देवांगन, मोंटू ध्रुव, वेदु साहू, रोशन ध्रुव, तेजेन्द्र सिन्हा ,मुकेश कश्यप ,ठाकुर सर आदि अपनी सक्रिय भागेदारी निभा रहे है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने