ब्रिटिश काउंसिल द्वारा डी.पी.एस. धमतरी को मिला इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड

 



धमतरी।श्री चैतन्य महाप्रभू शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शहर के प्रतिष्ठत स्कूल डी.पी.एस. धमतरी  के प्रमुख  धीरज अग्रवाल, निधि अग्रवाल एवं प्राचार्य सुप्रिया ए.पी. के मार्गदर्शन में विद्यालय को इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड (ब्रिटिश काउंसिल) से सम्मानित किया गया। ब्रिटिश काउंसिल विद्यालयों को उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियां को पाठ्यक्रम में सम्मलित करने तथा सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के पालन करने पर प्रत्येक वर्ष प्रोत्साहित करता है।


 डी.पी.एस. धमतरी को इस वर्ष अंतराष्ट्रीय गतिविधियों तथा पाठ्यक्रम को सम्मलित करने तथा सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु चुना गया। इस गतिविधियों में विद्यालय के सभी आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया प्रत्येक गतिविधियों में छात्रों ने अपने रचनात्मक एवं नवाचार को पूरी तरह खोजा और वैश्विक नागरिक बनने में बहुत कुछ सीखा। गतिविधियों को सम्पन्न कराकर इसे रिकार्ड कर ब्रिटिश काउंसिल को भेजा गया। रिकार्ड की जांच के बाद विद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय मानको पर खरा पाया गया एवं अवार्ड से सम्मानित किया गया। डायरेक्टर  धीरज अग्रवाल, निधि अग्रवाल एवं प्राचार्य ने  विद्यालय के अतंर्राष्ट्रीय समन्वयक अनुश्री राय, पवन केशरवानी,समस्त शिक्षकों एवं छात्र,छात्रओं को विद्यालय की इस उपलब्धि  पर बधाई दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने