Video:बाजे गाजे के साथ निकली भगवान शिव की बारात, श्रद्धालुओं में दिखा जमकर उत्साह

 


धमतरी में हुआ पहली बार हुआ आयोजन, झांकियां,अखाड़ा, बैंड रहे आकर्षण का केंद्र 




भूपेंद्र साहू

धमतरी।बनारस की तर्ज पर धमतरी शहर में पहली बार भगवान शिव की बारात निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह देखा गया। उड़ीसा का विशेष बाजा ,दुर्ग की 8 घोड़ियां, मंत्र जाप, झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जगह जगह स्वागत किया गया।


 बूढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा धमतरी के श्रद्धालुओं के सहयोग से बनारस की तर्ज पर पहली बार भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई। विंध्यवासिनी मंदिर से निकली बारात धीरे-धीरे मुख्य मार्गों से होते हुए आगे बढ़ने लगी, जिसका अलग-अलग जगहों में स्वागत किया गया। 


इस बारात में दुर्ग का राष्ट्रीय बैंड पार्टी,ओडिशा का विशेष बाजा, धमतरी के युवाओं का अखाड़ा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की झांकी के साथ अन्य झांकियां, धुमाल, बग्गी, दुर्ग की 8 घोड़ियां आकर्षण का केंद्र रही। 


इसके अलावा रामधुनी भी करते चले जा रहे थे। स्पर्श ग्रुप के चिकित्सकों द्वारा शिव तांडव स्त्रोत का उच्चारण किया जा रहा था ।


बरात में विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा महापौर विजय देवांगन, आनंद पवार,प्रीतेश गांधी,डिपेंद्र साहू, बूढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विपिन पंवार, बोल बम कांवरिया संघ के कृष्ण कुमार गुप्ता,जनप्रतिनिधि, श्री राम हिंदू संगठन के युवा,शहरवासी व श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। पहली बार निकली बारात की लोग तारीफ कर रहे थे।

 गुरुवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर रुद्रेश्वर,नागेश्वर ,नागदेव मंदिर,बूढ़ेश्वर,मंदिर,बटुकेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से पूजा आरती शुरू हो जाएगी।दिन भर रात 12:00 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं। बूढ़ेश्वर मंदिर में गुरुवार रात 8:00 बजे जयपुर राजस्थान सेप्रमोद त्रिपाठी का भजन रखा गया है।






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने