राजपुर में दो दिन से तेंदुआ का आंतक,दो मवेशी व कुत्ता को बना चुके शिकार

 


ग्रामीण डण्डे, टार्च लेकर कर रहे निगरानी, वन विभाग पटाखें फोड़ कर भागने का प्रयास

 





पवन निषाद

मगरलोड (धमतरी)।वन्य प्राणी भोजन की तलाश में जंगल छोड़ अब गांव की तरफ आ रहे है। ब्लाक मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम राजपुर में जंगली तेंदुआ दो दिनों से गांव के पास घूम रहा है।शाम होते ही भोजन की तलाश में गांव में प्रवेश कर अपना शिकार को निशाना बना रहा है। रविवार की दमम्यानी रात गौठान में रखे मवेशी को  शिकार बनाया था।


 सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने मवेशी को मृत हालत में पड़े देखा व आसपास मवेशी को खींचने का निशान था। इससे पहले जंगली तेंदुआ ने एक मवेशी व कुत्ता को शिकार बना चुका है। सोमवार की रात 7 बजे  ग्रामीणों ने मादा तेंदुआ को गौठान के पास मुरूम खदान में देखा । तेंदुआ की आमद से ग्रामीणों में भय का माहौल है।ग्रामीण डण्डे व टार्च लेकर सुरक्षा कर रहे है।वन प्राणी तेंदुआ की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर लोमन गिरी गोस्वामी दलबल के साथ नजर बनाए हुए है। आग जलाकर व पटाखा फोड़ कर तेंदुआ को जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया जा रहा है।गांव में मुनादी किया गया है कि कोई जंगल की तरफ अकेला न जाये।ज्ञात हो कि दो सप्ताह पहले मादा तेंदुआ ने ग्राम सोनपैरी में दो मवेशियों को शिकार बनाया था।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने