187 हुए संक्रमित, 482 लोग स्वस्थ होकर लौटे,8 की मौत



भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में 24 घंटे के अंदर 187 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। जिले में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 21, कुरूद ब्लाक से 19 , नगरी से 52, धमतरी शहर से 51 और मगरलोड से 18 शामिल है। शनिवार की रात को धमतरी ग्रामीण से 3, कुरूद ब्लाक से 2 , नगरी से 14, धमतरी शहर से 7 और मगरलोड से 8 पहचान हुई है। 


धमतरी ग्रामीण से 2 ,कुरुद से 1,मगरलोड से 2, नगरी से 2 और धमतरी शहर से 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 453 हो चुकी है। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 22803 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 6222 है। रविवार को 482 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक कुल 16129 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 9 दिनों में धमतरी जिला में 3587 केस मिल चुके हैं और 89 लोगों की मौत हो गई है।


जिले में मिले मरीजों के अलावा शहर से आधारी नवागांव वार्ड दो, स्टेशन पारा चार, लालबगीचा वार्ड दो, अमलतासपुरम दो, सोरिद वार्ड 5,जालमपुर वार्ड 4, बठेना दो,गणेश चौक दो, सिविल लाइन दो, GNM हॉस्टल 2, दानीटोला 2, डाकबंगला वार्ड दो, और विवेकानंद कॉलोनी से 2 मरीज हैं।


 इसके अलावा बांसपारा, गोकुलपुर, ब्राह्मण पारा, आमापारा, जोधापुर, हटकेसर, सुंदरगंज वार्ड, रिसाई पारा,महिमा सागर वार्ड ,कोष्टा पारा, बनिया पारा, महालक्ष्मी कॉलोनी, महात्मा गांधी वार्ड, बालकचौक, सदर बाजार और गुजराती कॉलोनी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने