हाथियों का दल फिर पहुंचा नगरी ,फसल को पहुंचाया नुकसान

 


नगरी। नगरी के आसपास विचरण कर रहा हाथियों का दल अप फिर से  नगर पंचायत के करीब पहुंच गया है जिससे लोगों में दहशत  है।फसलों को हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। काटने योग्य हो चुके फसल के नुकसान होने से किसान चिंतित हैं।


नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक आठ के सीमा के अंतर्गत शासकीय वन काष्ठागार नगरी की घेरा से लगे हुए किसान अशोक पटेल के खेतों की रबी फसल को हाथियों के दल ने शनिवार रात्रि  तहस-नहस कर दिया । रविवार को सुबह जब किसान खेत पहुंचा तो कटाई के लिए तैयार हो चुकी फसल पूरी तरह नहस हो चुका था। हाथियों के दल ने उस फसल को पुरी तरह नुकसान पहुंचा दिया है इसके अलावा खेतों की सुरक्षा घेरा को  तोड़ दिया है।


 ज्ञात हो कि इसके पूर्व जनवरी  माह में हाथियों का दल इसी खेत पर लगातार दो दिनों तक पहुंचा था और सब्जी की फसल ,धान का थरहा तथा मचान को काफी नुकसान पहुंचाया था।किसान ने मुआवजे के लिए संबंधित विभाग को आवेदन भी प्रस्तुत किया था। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। किसान ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हाथियों के इस उत्पात की जानकारी दे दी है। किसान को पुनः आवेदन प्रस्तुत करने का सुझाव दिया है।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने