मुख्यमंत्री कार्यालय से हुआ ट्वीट, हवा से अधिक फ़ैलता है कोरोना का नया वैरिएंट

 


रायपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ। जिसमें डॉ. अनिल जैन (एमएस  ईएनटी) ने बताया कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट हवा से अधिक फैलता है।

 मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल @chhattisgarhCMO से 8 मई की सुबह 10 बजे 1 मिनट का वीडियों ट्वीट हुआ। जिसमें  डॉ. अनिल जैन   ने कोरोना से बचने के उपाय बताए साथ ही सावधान भी किया कि नया कोरोना वैरिएंट सतह से सतह की बजाए हवा से अधिक फ़ैल रहा है।

 डॉक्टर जैन ने बताया कि इलाज और मरीजों के सैंपल पर की गई स्टडी के आधार पर ही यह पता लगा है।  उन्होंने कहा कि हवा में फैलने की वजह से इसका खतरा कई गुना ज्यादा हो गया है। ऐसे में लोगो को भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा। 


उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर हाथ धोने के लिए अधिक लोग एक ही साबुन का उपयोग करते है। वहां पर लिक्विड सोप का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़-भाड़ इलाके में बिल्कुल ना जाएं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने