टीकाकरण जागरूकता अभियान में तहसील साहू समाज शहर ने भी निभाई भूमिका

 


धमतरी । जिला साहू समाज धमतरी के तत्वधान में  20 मई  गुरुवार को पूरे धमतरी जिले में कोरोना महामारी के रोकथाम व कोविड 19 से सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी टीकाकरण अभियान अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से कोरोना टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।


तहसील साहू समाज शहर धमतरी  द्वारा इस अभियान की सफलता हेतु प्रत्येक परिक्षेत्र एवं वार्ड में जोर शोर से तैयारियां की जा रहीं थीं।जिसके परिप्रेक्ष्य में नगर के सभी समाजिक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूर्ण उत्साह के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर प्रत्येक वार्ड,गली मुहल्लों में लोगों में जागरूकता अभियान चलाया।नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में उपस्थित होकर कोरोना से सुरक्षा एवं टीकाकरण कराने संबधी नारे लगाये गए एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नगर भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के संरक्षक विपिन साहू ,धमतरी विधायक रंजना साहू,जिला साहू समाज धमतरी के महासचिव विजय साहू,तहसील साहू समाज धमतरी के अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू,उपाध्यक्ष चंद्रभागा साहू,सचिव रामकुमार साहू,परीक्षेत्र अध्यक्ष ईश्वर साहू, युगलकिशोर साहू,निर्मल साहू,नरेंद्र साहू, आत्मा राम साहू,कमलेशकांत साहू,श्रवण साहू,गणेश प्रसाद साहू,कुशाग्र साहू,पार्षद श्यामा साहू,ललिता साहू,लता साहू, देवकी साहू,संगम कुमार साहू मीडिया प्रभारी हेमलाल साहू,फत्तेलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,प्रेमप्रकाश साहू आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


 तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू ने तहसील साहू समाज शहर धमतरी,परिक्षेत्र एवं वार्ड के समस्त पदाधिकारियों एवं सामाजिक जनों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने