MTI News : सुर्खियां@7PM

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।20 मई शाम 7 बजे तक देश छत्तीसगढ़ धमतरी जिले की प्रमुख खबरों में-

National

ताऊ ते ने बिगाड़ा से राज्यों का मौसम, दिल्ली में 120 साल का टूटा रिकॉर्ड, केदारनाथ में बर्फबारी, राजस्थान में जमकर बरसे बादल

ताऊ ते के बाद दस्तक दे सकता है यास  तूफान मौसम विभाग ने सरकार को भेजा अलर्ट

उत्तराखंड के चकराता में बादल फटने से एक की मौत 4 लोग लापता, बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा जाम होने से आवाजाही प्रभावित

पीएम की बैठक में भड़की ममता कहा बोलने की इजाजत ना देना अपमानजनक,बैठक में 10 राज्यों के सीएम लेकिन बोले केवल पीएम

रविशंकर प्रसाद ने कहा पीएम मोदी के बैठक  में ममता का आचरण दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक

लगातार सातवें दिन में मरीजों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले 24 घंटे में 3.68 लाख हुए ठीक

केरल में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने विजयन, 20 मंत्रियों ने भी ली शपथ, दमाद को भी बनाया कैबिनेट मंत्री

ताऊ ते पर राजनीति शुरू शिव सेना एनसीपी का हमला महाराष्ट्र गोवा में भी हुआ नुकसान पीएम ने मदद सिर्फ गुजरात को दी

CG State

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों में कोई 19 प्रबंधन पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हुए शामिल

मुख्यमंत्री बघेल के ऑक्सीजन के औद्योगिक उपयोग के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने दी अनुमति

छत्तीसगढ़ में फंगस के 100 से अधिक मरीज, दुर्ग में सबसे ज्यादा 18 मरीजों की हुई पुष्टि, रायपुर एम्स और सेक्टर 9 समिति निजी अस्पतालों में इलाज जारी

 पीएम ने ली जांजगीर कलेक्टर की क्लास, नहीं पता था जिले में कितने गांव और कितने कोरोना संक्रमित मुक्त

भाजपा का सोशल मीडिया कैंपेन: रमन सिंह पर लगे आरोपों को सियासी और झूठा बताया है,हैश टैग के साथ लिखा  भूपेश मुझे भी गिरफ्तार करो

Dhamtari

मनरेगा योजना के अंतर्गत धमतरी में लोकपाल घनाराम साहू ने पदभार ग्रहण किया किसी भी शिकायत के लिए लोकपाल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं

कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन की मार झेल रहे ऑटो संचालकों ने वाहन चलाने की मांगी अनुमति, कहा परिवार चलाना हो रहा है मुश्किल

किसानों को 21 मई को मिलेगी राजीव गांधी किसान या योजना की पहली किस्त जिले में 69 करोड़ 66 लाख 46 हजार की है राशि

जिले में अब रविवार को भी खुलेंगे शासकीय उचित मूल्य की दुकान, सभी दिन सुबह 9 से दोपहर 1 और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें


कोरोना और टीकाकरण जन जागरूकता अभियान के तहत साहू समाज के आह्वान पर प्रत्येक गांव में दिखा उत्साह 

धमतरी में शाम को अचानक हुई तेज बारिश, तापमान में आई गिरावट लेकिन उमस बढ़ी

भाजपा जिलाध्यक्ष शशो पवार ने कहा रेत भरने आ रही है महाराष्ट्र की हाईवा के चालक परिचालकों ने बढ़ाया गांव में कोरोना संक्रमण, एसपी को लिखा पत्र

सरसोंपुरी खार में जुआ खेलते दो जुआरी धरे गए, 3400रु जब्त अर्जुनी पुलिस की कार्रवाई



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने