5 दिन में 5 बैठके, कुछ ऐसा होगा मानसून सत्र


रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के लिए  आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। 5 दिन के इस सत्र में 5 बैठकें होंगी। बीजेपी विधायक दल की बैठक में स्थगन, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की तैयारी को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की आशंका भी जताई गई है। 


 विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े ने आदेश जारी किया। जिसके अनुसार पांचवी विधानसभा का यह 11 वां सत्र 26 से 30 जुलाई तक चलेगा। जिसमें 5 बैठके होंगी। 


  मानसून सत्र के लिए विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। अभी हाल में ही हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की सहमति बनी है। बैठक में कई मुद्दे भी तैयार कर लिए गए हैं। इधर  सत्ता पक्ष ने भी मानसून सत्र को लेकर अपने पूरी तैयारी कर ली है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने