बिजली के आँख मिचौली से शीध्र दे राहत:जय हिन्दूजा

 


विद्युत की सुगम आपूर्ति के लिए गंभीर नहीं है सरकार:श्वेता गजपाल


धमतरी। बरसात के मौसम में मौसम स्थिर होने के साथ ही किसी प्रकार की कोई आंधी तूफान न गरज चमक और ना ही बारिश उसके बाद भी बिजली बंद होने का निरंतर सिलसिला जारी है चाहे वह दोपहर हो या फिर रात्रि के समय विद्युत बाधा से आम जनमानस काफी पीड़ित है उक्त समस्या से अति शीघ्र निजात देने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदुजा ने की है। आगे 


 कहा है कि यदि विद्युत विभाग आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए बिजली की आंख मिचौली अति शीघ्र दूर नहीं करेगी तो युवा मोर्चा के सदस्य अब लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराने के लिए आगे आकर बाध्य होंगे। भाजयुमो के प्रदेश नेत्री श्वेता गजपाल ने रोष व्यक्त करते हुए उमस तथा मच्छरों के बीच  परेशान होकर अमन चैन शांति में खलल उत्पन्न करने वाले बिजली बाधा को जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी से दुरुस्त करने हेतु आवश्यक पहल करने की बात  कही है आखिर मेंटेनेंस के नाम पर लाखों खर्च करने के बाद यदि जनता को सही समय में राहत महसूस नहीं हो नहीं है तो इसका जिम्मेदार कौन है।आने वाले समय में यदि व्यवधान का क्रम निरंतर जारी रहा तो आम जनता के साथ आवाज बुलंद करने के लिए हम जनप्रतिनिधि बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने