![]() |
File |
धमतरी 17 जून। खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल इलाका आमझर में नक्सलियों ने मुखबिरी केे शक में एक ग्रामीण को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी । सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी घटनास्थल रवाना हो गई है ।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार रात खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम आमझर की है। रात में 10 से 12 की संख्या में नक्सली गांव पहुचे और यहां के रहने वाले युवक सीताराम नेताम को उठा कर अपने साथ ले गये। आज सुबह उसका शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।
ASP मनीषा ठाकुर ने बताया कि परिजनों ने सूचना दी कि रात 9 बजे कुछ वर्दीधारी सीताराम नेताम को घर से उठा ले गए थे जिसकी लाश मुख्य मार्ग में मिली। टीम मौके के लिये रवाना हो गई है आगे की कार्रवाई जारी है।
एक टिप्पणी भेजें