13 से 16 सितम्बर तक धमतरी में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जुटेंगे खिलाड़ी

 


 पांच संभाग के 850 प्रतिभागी व 150 ऑफिशियल्स होंगे शामिल, अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

धमतरी। 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट, नेटबॉल तथा कुश्ती के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि इसके तहत आगामी 13 सितम्बर से 16 सितम्बर के बीच सुपर सेवन क्रिकेट (बालक एवं बालिका, 19 वर्ष), नेटबॉल (बालक एवं बालिका, 14, 17 एवं 19 वर्ष), कुश्ती फ्री स्टाइल (बालक एवं बालिका, 14, 17 एवं 19 वर्ष) और कुश्ती (ग्रीकोरोमन, बालक 17, 19 वर्ष) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें प्रदेश के पांच सम्भाग के 850 प्रतिभागी और 150 ऑफिशियल्स सम्मिलित होंगे। इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार आयोजन के सफल संचालन के लिए अलग-अलग समितियां बनाकर उन्हें उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन ने बताया कि इसके लिए स्वागत समिति, कंट्रोल रूम, यातायात व्यवस्था, पूछताछ एवं सूचना फलक, स्वास्थ्य एवं प्राथमिक उपचार समिति, मंच व्यवस्था, आवास व्यवस्था, मीडिया समिति, प्रिंटिंग एवं बैनर निर्माण समिति, मास्टर ऑफ सेरेमनी का उद्घाटन एवं समापन सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बाहर के जिलों से आने वाले खिलाड़ियां एवं उनके कोच/ऑफिशियल्स के ठहरने की व्यवस्था नगर के विभिन्न स्कूलों में की गई है। रायपुर जोन से आने वाले 113 प्रतिभागी बालकों व 82 बालिकाओं के लिए क्रमशः नूतन हिन्दी उ.मा.विद्यालय व नूतन इंग्लिश स्कूल धमतरी में आवासीय व्यवस्था की गई है। इसी तरह दुर्ग जोन से आने वाली 82 बालिकाओं के लिए मॉडल इंग्लिश स्कूल व 113 बालकों के लिए मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल में इंतजाम किया गया है। बिलासपुर जोन के बालकों के लिए सेंट मैरी हाई स्कूल धमतरी और बालिकाओं के लिए सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब में व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बस्तर जोन के बालकों के लिए सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालिकाओं के लिए सर्वोदय इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को आरक्षित किया गया है, जबकि सरगुजा जोन के कुल 195 बालक व बालिकाओं के लिए सेंट जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में आवास की व्यवस्था की गई है।




 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने