कुरुद में निकली मनमोहक गणेश विसर्जन झांकी,नाचते-गाते भक्तों ने दी भगवान श्री गणेश को विदाई

 




मुकेश कश्यप

कुरुद।कुरुद में रविवार की मध्य रात्रि मनमोहक गणेश विसर्जन झांकिया निकली।नगर के विभिन्न स्थानों में विराजित हुए श्री गणेश जी की ग्यारह दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद गणेशोत्सव समितियों के द्वारा विसर्जन झांकी धूमधाम से निकाली गईं।भक्तों ने डीजे धुमाल की धुन पर नाचते-गाते अगले बरस तु जल्दी आ के साथ बप्पा को विदाई दी।देर रात शुरू हुआ गणेश विसर्जन झांकियो का सिलसिला सुबह तक जारी रहा।इसी तरह सोमवार को भी दोपहर में अन्य गणेश समितियों ने विसर्जन यात्रा निकालकर मंगलमूर्ति श्री गणेश जी को भावमयी विदाई दी। 

            निकली झांकियों में भगवान शिव जी द्वारा मदारी का रूप धारण कर डमरू बजाकर बंदर को नचाना,गणेश जी द्वारा नाग पर बैठ नृत्य करना,बाल गणेश जी द्वारा डमरू बजाकर भक्तों को नचाना,श्री कृष्ण जी का नटखट रूप व उसकी लीला ,हनुमान जी की रामभक्ति सहित कई मनमोहक झांकिया निकली।झांकिया मुख्य मार्ग से होते हुए पुराना बाजार,थाना चौक और सरोजनी चौक से होते हुए तालाबों में विसर्जन के लिए पहुंची।पिछले वर्ष कोरोनाकाल के कारण विसर्जन झांकिया नही निकल पाई थी पर इस वर्ष झांकियों के निकलने का उत्साह भक्तगणों को काफी पहले से था।नगर में विराजित हुए गणेश जी की मनमोहक विसर्जन झांकियों ने लोगो का मन मोह लिया। 

       पुराना बाजार चौक में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर सहित ब्लॉक कांग्रेस व युवा कांग्रेस द्वारा मंच के माध्यम से गणेश विसर्जन झांकियों और भक्तों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया व गणेशोत्सव समितियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।युवाओं के आग्रह पर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कांग्रेसी भी डीजे की धुन पर जमकर थिरके।मंच में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ,जिला कांग्रेस सचिव घनश्याम चन्द्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशर साहू,पार्षद व युकां विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू, सभापति डुमेश साहू, सभापति चुम्मन दीवान,एल्डरमैन रामचन्द्र रतलानी,पार्षद प्रतिनिधि बसंत साहू,जनपद सभापति रविंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,भखारा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू,भखारा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष गैंदलाल साहू, उत्तम साहू, टेमन साहू,रामप्यारे साहू, अजय साहू, नबी खान, किस्मत कुर्रे,तुकेश साहू,गोविंदा साहू,अशोक साहू सहित अधिक सँख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। इसी तरह हुतात्मा चौक में युवाओं ने भी स्वागत मंच बनाकर झांकियों का स्वागत किया।विसर्जन झांकिया देखने बड़ी संख्या में स्थानीय व ग्रामीण अंचल से आए लोगों की भीड़ रही।पुलिस प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की खबर नहीं है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने