ऑल इज वेल टीम ने जरूरतमंदों को दिए कपड़े

 


धमतरी। ऑल इज वेल टीम के सदस्यों ने रत्नाबांधा रोड स्थित पी.डब्ल्यू.डी. ऑफिस के सामने, अच्छी क्वालिटी के पुराने एवं नए कपड़ों के  स्टॉल लगाकर राहगीरों तथा जरूरतमंदों को कपड़े प्रदान किए।स्टॉल में  बड़ी संख्या में जींस, शर्ट टी शर्ट, पैंट , कुर्तियां , नन्हे बच्चों के कपड़े एवं साड़ियां रखे गए थे। जिसे लोगों ने अपनी  साइज़ एवं जरूरत के अनुसार लिया।

 टीम के विशाल शाह, सोमू पटेल वंश गोयल, आयुष लुंकड़  हार्दिक लुंकड़, आरिका लुंकड़, गोविंदा अग्रवाल , धनश्री जोशी, राधिका जोशी, नमन दोशी, विराज दोशी, लव देवांगन ने बताया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से निवेदन कर उनसे अतिरिक्त कपड़े दान में मांगते हैं।उसके बाद उन कपड़ों को वर्ग, उम्र  और नाप के अनुसार  छाँटकर अलग अलग  करके रखते जाते हैं।फिर एक नियत दिन, समय और स्थान पर स्टॉल लगाकर या  बस्तियों, अटल आवास में जाकर वहाँ के  जरूरतमंद निवासियों को प्रदान करते हैं।

  विशाल,सोमू , आयुष,हार्दिक एवं आरिका ने बताया कि उनके आग्रह पर उनके सभी परिवारजन, रिश्तेदार,  दोस्त और परिचित सभी उन्हें कपड़ों का सहर्ष  सहयोग करते हैं। और  धुले , प्रेस या तह किये हुए  अच्छे और उपयोग में आने लायक कपड़े, कार्टून या थैलों में जमाकर भेजते हैं, जिससे उसे दूसरों को उपयोग के लिए देने में आसानी भी होती है, और  किसी को अच्छी चीज़ देकर मदद करने का सुकून भी मिलता है।

 कपड़ों के स्टॉल पर टीम के सदस्यों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए  बिपीन दोशी, संतोष शाह और  सुभाष मलिक ने भी स्टॉल  पर  खड़े रहकर कपड़े वितरित करने में सहयोग किया।

  टीम के संयोजक डॉ. सरिता दोशी एवं प्रोफेसर गौरव लोहाना ने सहयोग का धन्यवाद करते हुए  30 अक्टूबर तक लोगों से अच्छी स्थिति के  एवं साफ सुथरे कपड़ों के दान का निवेदन किया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने