पुलिस स्मृति दिवस पर जवानों के शहादत को किया याद,दी श्रद्धांजलि

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन पुलिस लाइन रुद्री में किया जाता है।इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद अतिथियों, जनप्रतिनिधियों  पुलिस अधिकारी कर्मचारियों सहित शहीद परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जिला, राज्य और देश में हुए शहीदों के नाम वाचन किया। इसके बाद श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हुआ। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पहुंचे अतिथियों विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सदस्य खूबलाल ध्रुव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी, निगम सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त मनीष मिश्रा,आनंद पवार,प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया, अशोक पवार, कविंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, पार्षद सरिता असाई, सरिता तिवारी, चोवाराम वर्मा सहित पुलिस विभाग से एएसपी निवेदिता पाल, डीएसपी अरुण जोशी, अभिषेक केसरी, आरआई के देव राजू, निरीक्षक संतोष जैन, गगन बाजपाई, भावेश गौतम, रीना कुजुर, विनय पम्मारभुनेश्वर नाग  आरएन सेंगर, प्रणाली वैद्य सहित विभिन्न थानों व चौकी प्रभारी ने श्रद्धांजलि दी।

इस बार पूर्व सैनिकों को भी आमंत्रित किया गया था जिसमें परिषद के अध्यक्ष केपी साहू, टिकेश्वर साहू, रामचंद्र देवांगन,चेतन सिन्हा, जितेंद्र निंबालकर ने भी श्रद्धांजलि दी।

 इस दौरान धमतरी जिले में शहीद हुए 37 परिवारों को आमंत्रित किया गया था। उनके परिजनों ने भी नम आंखों से अपनो को श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथियों ने शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवारों से कुशल क्षेम पूछते हुए उनकी परेशानियों को जाना।

क्यों मनाया जाता है यह दिवस

पुलिसकर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी किसी से कम नहीं है।21 अक्टूबर 1959 को जब पुलिसकर्मी पीठ दिखाने के बजाय चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुए। उसकी याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

बाईट-प्रफुल्ल ठाकुर,एसपी धमतरी




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने