केंद्र सरकार का दीपावली उपहार, पेट्रोल 5₹ तो डीजल 10₹ हुए कम


वतन जायसवाल

रायपुर। दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क के में कटौती की है।

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कल 4 नवंबर से 5 रुपए और 10 रुपए कम करने का एलान किया है।उत्पाद शुल्क कटौतीपर संबंधित अधिकारी ने कहा कि डीजल पर पेट्रोल के मुकाबले दोगुना टैक्स घटाया गया है। इससे किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

 रबी फसल के सीजन की शुरुआत हो रही है। कृषि के कार्य में इस्तेमाल होने वाले उपकरण मुख्य रूप से डीजल पर चलते हैं।  ऐसे में डीजल के रेट में कटौती से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्र ने राज्यों को भी VAT में कटौती की अपील की है। वैट को राज्य सरकारें वसूलती हैं। अगर इसमें कटौती होती है तो अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट में उसी अनुरूप गिरावट देखने को मिलेगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने