युवा जनपद सदस्य लगातार कर रहे विकास के काम, जरूरत को समझते ही लेते हैं निर्णय, अपनी निधि से कराते हैं कई छोटे-बड़े काम

 



धमतरी।मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत ऐसी एक बात सामने आई जहां जनपद सदस्य जागेंद्र पिंकू साहू द्वारा लगातार प्रयास के बाद  रुद्री में शीतला मंदिर के सामने व खेल मैदान के पास बरसों पुरानी पानी की समस्या से निजात मिली। जहां खेल मैदान में सुबह और शाम खिलाड़ी पहुंचते हैं मगर यहां पेयजल समस्या की जानकारी जब क्षेत्र के जनपद सदस्य को लगी तो उन्होंने जनपद सदस्य निधि का इस्तेमाल करते हुए त्वरित निर्णय लिया और पुरानी बोर में मशीन लगाकर 24 घंटे पानी की सुविधा प्रदान की ।

इसके बाद क्षेत्र में इसके द्वारा किए विकास की बातें सामने आने लगी जहां जनपद सदस्य लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है और छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान त्वरित करते हैं। जिसकी वजह से आज हर कोई जनपद सदस्य का मुरीद है जहां सौंदर्यीकरण हो या सीसी रोड या फिर छोटे-बड़े मरम्मत के कार्य हो युवा सदस्य सत्ता में नहीं रहने के बावजूद अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने