कमर दर्द, पीठ दर्द, एरोबिक्स, हास्य योग की सिखाई गई कला

 


बीजेएस की महिला शाखा द्वारा नये स्थानक भवन में  आयोजित किया जा रहा 5 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर


धमतरी।भारतीय जैन संगठना द्वारा योग शिविर का आयोजन 25 दिसम्बर से किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन बीजेएस की अध्यक्षा सूर्या लुंकड़, सचिव वंदना चौरङिया, गौरी लोढा, विजय लक्ष्मी बैद, आरती  सोनी, सुषमा चोपड़ा सहित संगठना की महिलाएं, नूतन स्कूल के बच्चे व स्टाफ उपस्थित रहे। 

योग प्रशिक्षका जया महावर ने कमर दर्द,  सर्वाइकल,  पीठ दर्द से आराम के व्यायाम करवाया। एरोबिक्स, हास्य योग का सभी ने आनंद लिया। बीजेएस सचिव वंदना चौरङिया ने योग को  स्वस्थ जीवन की अमूल्य औषधी कहकर लोगो जागरूक किया। योग से लोगो को जोडऩे भरसक प्रयास किया।


उल्लेखनीय है कि भारतीय जैन संगठना की महिला शाखा द्वारा विभिन्न सेवाभावी धार्मिक व सामाजिक कार्यो को अंजाम दिया जाता है। इसी के तहत 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन जैन स्थानक भवन में रोजाना सुबह 7.15 से 8.15 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसका बड़ी संख्या में लोग लाभ उठा रहे है। शिविर के माध्यम से न सिर्फ योग की कलाएं सिखाई जा रही बल्कि योग से होने वाले स्वास्थ्य की जानकारी भी लोगो को दी जा रही है। बीजेएस की महिला शाखा के उक्त आयोजन को सभी के द्वारा सराहा जा रहा है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने