सर्वजन और सर्ववर्ग को समर्पित यह बजट देश की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा:रंजना साहू

 


धमतरी।देश की संसद में मंगलवार को साल 2022-23 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया,जिसका स्वागत करते हुए धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा महिलाओं, किसानों,युवाओं सभी को समर्पित है यह ऐतेहासिक बजट,सर्वजन और सर्ववर्ग को समर्पित यह बजट देश की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा,इस बजट में विकास को सर्वाधिक प्रोत्साहन देते हुए मोदी सरकार ने जनता के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया है।कोरोना की विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है।



मिशन शक्ति,मिशन वात्सल्य सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 को शुरू करने की घोषणा कर मोदी सरकार ने नारी सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है,गेंहूँ और धान को खरीदी बढ़ाने के साथ प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए राज्य सरकारों और एमएसएमई के साथ किसानों को व्यापक पैकेज देने की व्यवस्था,पीपीपी मॉडल से किसानों को डिजिटल तथा हाईटेक बनाना और आधुनिक कृषि एवं मूल्य संवर्धन पर जोर देते हुए किसानों की समृद्धि के लिए संकल्पित है यह बजट,रेलवे को बड़ी सौगात देते हुए वनडे भारत के तहत 400 नई ट्रेनों की शुरआत करना और इसी तरह टैक्स कैलकुलेशन में हुई चूक को पुनः सुधारने के मौके सहित अनेकों परिवर्तन कर मध्यम वर्ग के हितों का भी विशेष ध्यान रखते हुए मोदी सरकार ने अपने इस ऐतेहासिक बजट से देश की समृद्धि की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है जिससे देश के विकास को अत्यधिक रफ्तार मिलेगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने