भूपेंद्र साहू
धमतरी।महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को सुबह से ही मंदिरों में भोले बाबा को जल चढ़ाने श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार दिखाई देने लगी। अंचल के सभी शिवालयों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
महानदी किनारे स्थित रुद्रेश्वर महादेव में जल चढ़ाने अल सुबह लोग पहुंच गए थे। जहां पर लंबी लाइन दिखाई दी। लोगों को मंदिर तक पहुंचने में 1 घंटे से भी अधिक समय लगने लगा था। महानदी से जल लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने भगवान को जल चढ़ाते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया।नारियल बेल एवं पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा।
इसी तरह इतवारी बाजार स्थित किले के प्राचीन श्री बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचे लग गए थे।दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया। रिसाई पारा के नागेश्वर मंदिर में दूध जल से लोग अभिषेक करते नजर आए। इसके अलावा शिव चौक स्थित बटुकेश्वर महादेव, बनियापारा के महाकालेश्वर मंदिर मकेश्वर वार्ड के अर्धनारीश्वर मंदिर के अलावा सभी छोटे-बड़े शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
एक टिप्पणी भेजें