श्रीकृष्ण ने किए हैं कई असुरों का विनाश, उनका अनुसरण कर नशा रूपी असुर का करे नाश : रंजना साहू

 


ग्राम लोहरसी में छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह में शामिल हुई विधायक



धमतरी।यदुवंश शिरोमणि जगतगुरु भगवान श्रीकृष्ण  की कृपा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोटियाडीह मंडल झेरिया यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन तथा होली मिलन समारोह ग्राम लोहरसीं में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समस्त अतिथियों का स्वागत बाजे गाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से राधे-राधे  के नारों से गुंजायमान हो उठा। विधायक एवं समस्त अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण  की पूजा अर्चना कर समस्त यादव बंधुओं को वार्षिक अधिवेशन एवं होली पर्व की बधाई दिए। 

विधायक रंजना साहू ने कहा कि यादव समाज में जिस तरह से महिला शक्ति आगे आकर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए परिदृश्य बदल रही है, निश्चित ही इसका व्यापक प्रभाव समाज पर पड़ा है, क्योंकि महिला शक्ति आगे आकर समाज में, परिवार में समर्पित भावना से अपना सहयोग दे रही है, जिससे यदुवंश समाज शिक्षा, व्यापार, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ी है। नारी शक्ति का आगे बढ़ना समाज को आगे बढ़ाना है। विधायक ने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अनेकों असुरों का नाश किए हैं, उनका अनुसरण करते हुए आज सभी समाज के बंधुओं से निवेदन करती हूं कि नशा रूपी असुर हैं, उसको दूर कर उनका नाश करें जिससे हम मजबूत होंगे, हमारा परिवार मजबूत होंगा, हमारा समाज मजबूत होंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष झेरिया यादव समाज  रंजीत यादव ने समाज की नीतियों  एवं सामाजिक विषयों पर अपनी बातें समाजिक जनों के समक्ष रखी।



छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भगत यादव ने सभी सामाजिक बंधुओं को होली पर्व की बधाई दिए। इस अवसर पर वार्षिक अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह में जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, यदु राम यादव, मोनिका नेताम, पीतांबर साहू, देवनारायण गजेंद्र, हरीनारायण सिन्हा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने