वतन जायसवाल
रायपुर। जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग पर अड़े परीक्षार्थियों सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही संकेत दे दिया था कि इस बार परीक्षार्थियों की मांग के अनुसार ही परीक्षा आयोजित की जावेगी।
सबसे पहले एनएसयूआई की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर उन्हें विद्यार्थियों के कश्मकश से अवगत कराया और मांग भी किया कि इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन हो। क्योंकि पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है। इस पर श्री बघेल ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। छात्रों को हताश नही किया जाएगा।
इसके बाद से ही कयास लगने लगे थे कि परीक्षा ऑनलाइन होगी। हालांकि समय सारिणी जारी कर दी गई थी। फिर साजा में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि ऑनलाइन परीक्षा पर जल्द निर्णय आएगा।
सभी कुलपतियों और महाविद्यालय के प्राचार्यों की शनिवार को हुई आपात बैठक में मामला सरकार पर छोड़ दिया गया था। तमाम बातों पर विचार करने के बाद सोमवार शाम ऑनलाइन परीक्षा का आदेश जारी किया गया। आदेश जारी होते ही परीक्षार्थियों में ख़ुशी छा गई।
एक टिप्पणी भेजें