अधारी नवागांव ने शानदार जीत दर्ज़ कर मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी पर किया कब्जा,अम्बेडकर वार्ड उपविजेता

 

युवा आयोग ऐसे आयोजन पूरे राज्य में करवायेगा:जितेंद्र मुदलियार

ग्रामीण प्रतिभा को बड़ा अवसर दिया आनंद पवार ने :धनेंद्र साहू

भूपेंद्र साहू

धमतरी।10 मार्च से 27 मार्च तक चले मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मेंअधारी नवागांव ने कब्जा कर लिया है। फाइनल का रोमांच रविवार देर रात तक चला, जिसका धमतरी के दर्शकों  ने लुत्फ उठाया।

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच के दौरान मुख्यातिथि की आसन्दी से आनंद फैन्स क्लब एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस आयोजन से पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं को एक नई दिशा मिली है।लाईव औऱ क्रीक स्कोर के माध्यम से पूरे प्रदेश के खेलप्रेमी इस टूर्नामेंट को देखकर प्रेरित हो रहे।प्रत्येक जिले में सभी ग्रामीण शहरी दोनों को एक साथ  खिलाने एक कॉमन प्लेटफ़ॉर्म तैयार करेंगे।राज्य युवा आयोग की तरफ़ से भी ऐसे आयोजनों के लिए हर सम्भव मदद करने की बात श्री मुदलियार ने कही।


   सेमीफाइनल मैच का टॉस कराने के बाद पूर्व मंत्री एवं अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने मैदान में ग्रामीण खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए शहर के युवा खिलाड़ियों को भाईचारे के साथ आपस मे खेलने की प्रशंसा की।

     प्रथम इनाम एक लाख रुपये के प्रायोजक डॉ प्रभात गुप्ता ने अधारी नवागांव को मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी प्रदान किया।मैन ऑफ द सीरीज पंकज वट्टी अंबेडकर वार्ड से जिन्होंने 150 रन बनाये और 15 विकेट लिया, उन्हें मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल के हाथों हस्ताक्षरयुक्त बैट एवं 11000 नगद राशि प्रदान की गयी।

मैन ऑफ द मैच फाइनल मोहम्मद रजा तजे जिन्होंने 25 गेंद में 52 रन बनाए । 

मैन ऑफ द मैच 1 सेमीफाइनल जुनेद अहमद जिन्होंने मैच में शानदार 3 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच सेकंड 2 सेमी फाइनल पंकज वट्टी जिन्होंने मैच के 3 विकेट लिए टीम में 19 रन का योगदान दिया ।


बेस्ट बॉलर अजय फुटान 7 मैच में 15 विकेट।बेस्ट बैट्समैन साल्हेवार पारा से रघुवीर बघेल 6 मैच में 197 रन बनाए।फ़ाइनल मंच पर राजेन्द्र लुंकड़,अजय किरी, अमित अग्रवाल, जयंत किरी, आलोक जाधव, नन्दलाल जसवानी, डब्ल्यू सिंग,गिरीश किरी,डॉ विवेक तिग्गा,योगेश रायचुरा, दुष्यंत,रोहित लुंकड़ आनंद फैंस क्लब के आलोक पांडे,दीपक सोनकर,कमलेश सोनकर ,गुरुगोपाल गोस्वामी, गौतम वाधवानी,हर्षद रणसिंह,सूरज गहरवाल,रेहान विरानी,साहिल अहमद,बंटी सोनी,ऋषभ ठाकुर,पिंटू देवांगन,संकेत गुप्ता,तुषार जैस मोहित पवार देवेंद्र देवांगन विलास देवांगन खोजु साहु अकील अहमदमॉर्निंग क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष इसराइल रिजवी ,मोहम्मद हुसैन सकुश गुप्ता,इश्क उस्मान, आजय सोनवानी,मिलन साहू,विनोद राजपूत,जीतू साहू,समीर खान,इस्माइल सिद्दीकी ,फैसल नवाज़, शेकफरीद,पुष्पेंद्र वकार उस्मान, अकरम रज़ा, रोहित जैन, देव चौधरी,रिंकू साहू, विशाल रामख़यानी,अभिषेक साहू,चुलबुल साहू,संकेत गुप्ता,साबिर अली,यादवेंद्र यदु,यशवंत चंद्राकर, त्रिलोक बाल्मीकि मौजूद थे।

आयोजक आनंद पवार ने मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी प्रायोजक,  खिलाड़ी, मीडिया, निगम प्रशासन, पुलिस, जिला प्रशासन सहित शांत सुंदर समझदार सभी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन करने वाले हजारों दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने