समाज के उच्च इकाई के निर्देशो का पालन कर सामाजिक संघठन को मजबूती प्रदान करना हम सबका नैतिक दायित्व - डीपेंद्र साहू

 



धमतरी। ग्राम स्तरीय मां कर्मा जयंती, मूर्ति स्थापना एवं भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम ग्राम बोडरा मे रखा गया। पूरे विधि विधान से समस्त ग्रामीण साहू समाज जनप्रतिनिधियों के द्वारा मां कर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम मातृशक्ति एवं समस्त सामाजिक जनों द्वारा बाजेगाजे के साथ कलश यात्रा ,शोभा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना साहू का खैरागढ़ चुनाव में व्यस्त होने कारण उनके स्थान पर डीपेंद्र साहू प्रदेश साहू समाज संगठन सचिव उपस्थित रहे। अध्यक्षता अवनेंद्र साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज धमतरी ने की। 



डीपेंद्र साहू ने कहा कि समाज में शांति, आपसी प्रेम, परस्पर विश्वास की रसधारा  बहाने के लिए मिलजुल कर रह कर आपस में समन्वय स्थापित करके रहना नितांत आवश्यक है, क्योंकि इसी से घर परिवार, समाज का विकास संभव है, निरंतर जरूरतमंद लोगों को  हमें मदद अवश्य करनी चाहिए। जिससे वह उस विषम परिस्थिति से बाहर निकल कर अपना विकास कर सके,  मन में सदैव सहयोग की भावना हमको रखनी होगी। जिससे हमारा समाज निरंतर प्रगति के मार्ग को प्रशस्थ रहेंगा।  अवनेंद्र साहू ने उद्बोधन में कहा कि हम अपने अनावश्यक  खर्चो में कमी कर उस पैसे का उपयोग अपने घर परिवार के शिक्षा व व्यापार के क्षेत्र में करे व समाज के उच्च इकाई द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कर संघठन को मजबूती प्रदान करे ।सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि समाज के विकास का सर्वश्रेष्ठ भाव प्रेम का होता है, सभी समाज में एक साथ लेकर प्रेम भावना से संगठित समाज का निर्माण कर मिल कर रहे, जिससे समाज के संगठन शक्ति अत्यधिक मजबूत होगा, समाज की रीति नीति नियमों का पालन करें और सर्वश्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए अपना योगदान देते रहें। सामाजिक जनों को जनपद सदस्य पूर्णिमा नीलकंठ साहू एवं परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष हंसराज साहू ने बधाई दी। इस अवसर पर परिक्षेत्र सचिव ज्ञानानंद साहू, परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष गुलाब साहू बोड़रा सरपंच उकेश्वरी फलेश साहू सहित, ग्रामीण अध्यक्ष बंशी लाल साहू, लक्ष्मी साहू, चुनुराम साहू, प्रीतम साहू, डोरीलाल साहू, कमल साहू, गौकरण साहू, लालचंद साहू सहित  सामाजिक बंधु जन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने