दानवीर भामाशाह की जयंती पर जिला युवा प्रकोष्ठ साहू संघ ने वस्त्र दान किया

 


धमतरी।जिला युवा साहू संघ धमतरी द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती पर एग्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री में निःशक्त बच्चो को वस्त्र दान किया गया। कार्यक्रम के संचालन में युवकों की महती भूमिका रही ।इस कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू, महासचिव संतराम साहू, विजय साहू ,संगठन सचिव गणेश प्रसाद साहू,जिला उपाध्यक्ष  श्यामा देवी साहू , मंजुषा साहू, नेहा साहू,गजानंद साहू,नरेश साहू ,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू ,जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिरेंद्र साहू ,सचिव अरुण साहू , उपाध्यक्ष राकेश साहू , गौकरण साहू मौजूद थे। ग्राम तर्रागोंदी से बहुतायत संख्या में युवाओं का आगमन हुआ था जिसमें ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भागवत साहू ,सचिव भुनेश्वर साहू , उपाध्यक्ष धनेश्वर साहू,लोकेश साहू,दीपक साहू ,दुष्यंत साहू, लोकेश्वर साहू ,सोहन साहू, देवेन्द्र , खिलावन कुलेश साहू मौजूद थे ।0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने